खड़ताल किस प्रकार का वाद्ययंत्र है?

खड़ताल किस प्रकार का वाद्ययंत्र है?

उत्तर  – खड़ताल घन वाद्ययंत्र है।

  • खड़ताल का जादुगर– सद्दीक खाँ मांगणियार (बाड़मेर)
  • प्रसिद्ध कलाकार- गाजी खान बरना
  • लकड़ी की 6 से 8 इंच लम्बी और 2 इंच चौड़ी साधारण सी दिखने वाली पट्टियाँ खड़ताल कहलाती हैं।
  • यह कैर, शीशम या बबूल की लकड़ी से बनी होती हैं ।
  • इन लकड़ियों के कोने गोलाई लिये होते हैं, ताकि हाथ को चुभें नहीं।
  • एक हाथ के अंगूठे के आंतरिक भाग एवं दूसरी चारों अंगूलियों में हाथों के बीच रखकर बजायी जाती हैं।

Leave a Comment