जयपुर के निकट भावगढ़ बंध्या गांव में कौनसा मेला लगता है ?

जयपुर के निकट भावगढ़ बंध्या गांव में कौनसा मेला लगता है ?

  • जयपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर लूणियावास के निकट भावगढ़ बंध्या गांव में खलकाणी माता के मंदिर में गधों का मेला लगता है।
  • यह मेला प्रतिवर्ष आश्विन महीने के नवरात्रों में शुक्ल पक्ष क सप्तमी से लेकर दशमी तक चार दिनों तक लगता है।
  • इस मेले में काठियावाड़ी, मालाणी एवं सांचैरी जैसी कई प्रकार की नस्लों के गधे आते है।
  • इस मेले में गधों, घोड़ों और खच्चरों की खरीद और बिक्री होती है।

Leave a Comment