Skip to content
कोटा राज्य प्रजामंडल की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
- कोटा राज्य प्रजामंडल की स्थापना मई,1939 में हुई थी।
- इसकी स्थापना माँंगरोल (बाराँ) में पं. नयनूराम शर्मा व अभिन्न हरि ने की थी। इसके अध्यक्ष पण्डित नयनूराम शर्मा थे।
- कोटा प्रजामण्डल का प्रथम अधिवेशन पण्डित नयनूराम शर्मा की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर, 1939 ई. को माँगरोल (बाराँ) में हुआ।
- श्रीमती शारदा भार्गव की अध्यक्षता में महिलाओं ने भी सम्मेलन का आयेाजन किया।
- 1941 ई. में पण्डित नयनूराम शर्मा की हत्या के बाद प्रजामण्डल की अध्यक्षता पण्डित अभिन्न हरि ने की थी।