लाडो प्रोत्साहन योजना कब से शुरू हुई?

लाडो प्रोत्साहन योजना कब से शुरू हुई?

  • शुरूआत- 1 अगस्त 2024 से
  • राजस्थान सरकार ने बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने के साथ ही जन्म से लेकर उनके वयस्क होने तक बालिकाओं के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार ने लेखानुदान घोषणा (2024-25) में “लाडो प्रोत्साहन योजना” लागू करने की घोषणा की है।

उद्देश्य –

  • लाभार्थी गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बालिकाओं को जन्म से और 21वर्ष पूर्ण करने पर 1 लाख का सेविंग बॉन्ड सात किश्तों में उपलब्ध करवा जायेगा।

पूरी योजना विस्तार से

  • योजना की शुरुआत 1 अगस्त 2024 से
  • यह राजश्री योजना के स्थान पर शुरू की गई है
  • उद्देश्य – लाभार्थी गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बालिकाओं को जन्म से और 21वर्ष पूर्ण करने
    पर 1 लाख का सेविंग बॉन्ड 7 किश्तों में उपलब्ध करवा जायेगा
  • कुल 7 किस्तों में प्रदान की जाने वाली राशि-
  1. राजकीय व अधिस्वीकृत निजी अस्पतालों में बालिका के जन्म पर पहली किश्त 2500 रु.
  2. एक वर्ष की आयु व सभी टीकाकरण पूर्ण करने पर दूसरी किश्त – 2500 रू.
  3. राजकीय व सरकारी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर तीसरी किश्त – 4000 रू.
  4. राजकीय व सरकारी मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर चौथी किश्त – 5000 रु
  5. राजकीय व सरकारी मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में 10वीं क्लास में प्रवेश लेने वाली बालिका को 5वीं किश्त – 11000रु.
  6. राजकीय व सरकारी मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में 12वीं क्लास में प्रवेश लेने पर छठी किश्त – 25000 रु.

प्रोत्साहन राशि

कक्षा  प्रोत्साहन राशि
कक्षा 6 में प्रवेश 5000 रुपए
कक्षा 9 में प्रवेश 8000 रुपए
कक्षा 10 में प्रवेश 11000 रुपए
कक्षा 11 में प्रवेश 12000 रुपए
कक्षा 12 में प्रवेश 25000 रुपए
व्यवसायिक कोर्स के लिए 50,000 रुपए

विशेष : बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर 50,000 की सहायता दी जाएगी।

लाभार्थी बालिकाएं

  • ईडब्लूएस(EWS) वर्ग की बालिका।
  • पिछडे वर्ग की बालिका।
  • एससी(SC) वर्ग की बालिका।
  • एसटी(ST) वर्ग की बालिका।

Rajasthan Current Affairs 2024 PDF

Rajasthan Current Affairs April 2024

Search Queries:

लाडो प्रोत्साहन योजना,लाडो प्रोत्साहन योजना योजना के फायदे,लाडो प्रोत्साहन योजना 2024,लाडो प्रोत्साहन राजस्थान योजना,राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024,लाडो प्रोत्साहन योजना में कितने रूपये मिलेंगे,लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है,राजस्थान लाडो प्रोत्साहन 2024,राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना 2024,लाडो प्रोत्साहन योजना 2024,लाडो प्रोत्साहन योजना क्या हैं,लाडो प्रोत्साहन योजना के फ़ॉर्म,राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना

Leave a Comment