माँ वाउचर योजना क्या है?

माँ वाउचर योजना क्या है

  • शुरुआत – 8 मार्च, 2024
  • संचालन – विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
  • शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत बांरा,भरतपुर और फलोदी में लागू किया गया ।
  • बजट – सालाना ₹10 करोड़ ।
  • अप्रैल, 2024 से इसे पूरे प्रदेश में लागू किया गया।
  • उद्देश्य – इससे सुरक्षित मातृत्व अभियान को गति देना तथा शिशु एवं मातृ मृत्यु – दर में भी
    गिरावट लाना ।

Maa Voucher scheme in Rajasthan

विशेष : यह योजना जिन क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं है, उन क्षेत्रों में निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर दूसरी या तीसरी तिमाही से निःशुल्क जाँच सुविधा हेतू लायी गयी है।

  •  गर्भवती महिलाओं को QR Code आधारित ई-वाउचर मिलेगा।
  • ई-वाउचर के आधार पर निजी केन्द्र पर सोनोग्राफी करवायी जा सकेगी।
  • सुरक्षित मातृत्व अभियान को प्रोत्साहन मिलेगा।
  • शिशु एवं मातृ मृत्युदर में गिरावट।

Leave a Comment