मैग्नीशियम का क्या उपयोग है ?
मैग्नीशियम क्लोराइड के रूप में समुद्री जल में पाया जाता है तथा पौधों को हरा रंग प्रदान करने वाले कार्बनिक यौगिक क्लोरोफिल में भी मैग्नीशियम पाया जाता है। अयस्क – मैग्नेसाइट, डोलोमाइट, एप्सम साल्ट। इसके कई उपयोग हैं –
मैग्नीशियम का उपयोग-
- फोटोग्राफी एवं आतिशबाजी में
- ग्रिगनार्ड प्रतिकारक बनाने में
- फ्लैश लाइट रिबन बनाने में
- मिश्र धातुओं के निर्माण में
मैग्नेशिया (मैग्नीशियम ऑक्साइड MgO) –
इसको ’मिल्क ऑफ मैग्नेशिया’ भी कहा जाता है। यह एक श्वेत रंग का ठोेस पदार्थ होता है। इसका उपयोग अग्निरोधी उद्योगों में बहुतायत से होता है। हीटिंग एलिमेंट्स में फिलिंग के रूप में तथा पेट की अम्लीयता दूर करने में एंटाएसिट के रूप में उपयोग आता है।