किस वर्ष में महाराणा भूपालसिंह ने मेवाड़ गद्दी संभाली ?

किस वर्ष में महाराणा भूपालसिंह ने मेवाड़ गद्दी संभाली ?

  • महाराणा भूपालसिंह ने 1930 में मेवाड़ की गद्दी संभाली।
  • महाराणा भूपाल सिंह ने 1930 से लेकर 1955 ई. तक मेवाड़ में शासन किया।
  • यह मेवाड़ के सिसोदिया वंश के अंतिम शासक थे।
  • महाराणा भूपाल सिंह ने अपनी राजनैतिक कुशलता और सरल व्यवहार से मेवाड़ और बूंदी राज्य के बीच 1930- 47 तक रही शत्रुता को खत्म कर, उनमें मैत्री की स्थापना की।
  • राजस्थान के एकीकरण के समय भूपालसिंह मेवाड़ के महाराणा थे।
  • राजस्थान के एकीकरण के दौरान इन्हें 18 अप्रैल, 1948 ई. को राजस्थान का महाराज प्रमुख बनाया गया। 1955 में इनकी ’महाराज प्रमुख’ के पद पर रहते हुए मृत्यु हो गई।

Leave a Comment