मुकन्दरा की पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है ?
उत्तर – मुकन्दरा की पहाड़ियाँ कोटा व झालावाड़ जिले में स्थित है। लेकिन इसका सर्वाधिक विस्तार कोटा में है। इस भू – भाग में सर्वाधिक ऊंचाई वाली चाँदबाड़ी की चोटी(ऊंचाई – 517 मीटर) पाई जाती है। यह पहाड़ियाँ 120 किमी. की लम्बाई में उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व में विस्तारित है। इस क्षेत्र में कुंडला की पहाड़ियाँ पाई जाती है । ये विंध्याचल पर्वतमाला का ही विस्तार है।
- इन पहाड़ियों पर मुकुन्दरा हिल्स नेशनल पार्क स्थित है।