नेजा नृत्य कहाँ का प्रसिद्ध है ?
उत्तर – नेजा नृत्य मेवाड़ क्षेत्र का प्रसिद्ध है।
- यह भील जनजाति का नृत्य है।
- नेजा नृत्य भीलों का खेल नृत्य है।
- होली के अवसर पर भीलों द्वारा युगल रूप में किया जाता है।
- इस नृत्य में एक मैदान के बीच में एक खम्भा जमीन में रोपकर उसके सिरे पर नारियल बाँध दिया जाता है स्त्रियाँ हाथ में कोड़े लेकर खड़ी हो जाती है और उनके नजदीक खड़े पुरूष उस खम्भे पर चढ़कर नारियल उतारने की कोशिश करते है, फिर स्त्रियाँ उनको कोड़े मारकर भगाती है।