पारा का उपयोग क्या है ?
पारा मुख्य रूप से ’सिनेबार’ अयस्क से प्राप्त किया जाता है। यह द्रव धातु है। इस पर जल तथा क्षार का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तथा यह धातुओं के साथ क्रिया करके ’अमलगम’ बनाता है।
पारे का उपयोग –
- सोना एवं चाँदी के निष्कर्षण में
- सिन्दूर निर्माण में
- थर्मामीटर एवं बैरोमीटर जैसे यंत्रों में
- गैसों को एकत्रित करने में
- मर्करी वाष्प लैम्प बनाने में।