Present Perfect Tense in Hindi – Rules, Examples & Exercises

Present Perfect Tense in Hindi : Present Perfect Tense वर्तमान काल(Present Tense) में तीसरे नंबर पर आने वाला पार्ट है। प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का उपयोग तब होता है जब कोई कार्य भूतकाल में शुरू हुआ और वर्तमान तक जारी है या पूरा हो गया है।। इस आर्टिकल में Present Perfect Tense और इनके Rules, Examples तथा Exercises को विस्तार से समझाया गया है।

Present Perfect Tense in Hindi

परिभाषा :

जिन वाक्यों के अन्त में चुका है, चुकी है, चुके है, चुका हूँ और या है, ई है आदि शब्द आते है प्रेजेंट परफेक्ट टेंस(Present Perfect tense) कहलाता है। जो कार्य अभी-अभी या हाल फिलहाल खत्म हुआ हो वह Present Perfect tense के अन्तर्गत आता है।

Example – He has come to delhi recently.

Ex – I have played cricket.

Present Perfect tense के प्रकार:

Present Perfect tense में चार प्रकार के sentence होते है।

1. Affirmative sentence
2. Negative sentence
3. Interrogative sentence
4. Interrogative negative sentence

(1) Affirmative Sentence

  • इस वाक्य में Helping verb के रूप में has/have का प्रयोग करते है।
  • इस वाक्य में Main verb के रूप में V3 का प्रयोग करते है।

(1) एक वचन कर्ता के साथ मुख्य क्रिया में has लगाते है।
(2) बहुवचन कर्ता के साथ मुख्य क्रिया में have लगाते है।

Rule – Sub + has/have + V3 + obj.

Example –

  • वह घर खरीद चुकी है।
    She has bought a house.
  • वे अपना काम पूरा कर चुके है।
    They have completed their work.
  • हम चाँद पर पहुँच गये हैं।
    We have reached the moon.
  • भारत मैच जीत चुका है।
    India has won the match.
  • मैं एक सेब खा चुकी हूँ।
    I have eaten an apple.
  • इस महीने बहुत बारिश हो चुकी है।
    It has rained a lot this month.
  • मैं यह उपन्यास पढ़ चुका हूँ।
    I have read this novel.
  • वह घर पहुँच चुका है।
    He has reached home.
  • हम यह फिल्म देख चुके है।
    We have seen this movie.
  • रमेश आगरा जा चुका है।
    Ramesh has gone to Agra.
  • सोनू स्कूल जा चुका है।
    Sonu has gone to school.
  • वे लोग बाजार जा चुके है।
    They have gone to house.
  • मैंने तुम्हारा पैसा चुका दिया है।
    I have paid your money.
  • तुमने हमेशा मेरी मदद की है।
    You have always helped me.
  • डाॅक्टर मरीजों का इलाज कर चुके है।
    You have done nothing for me.

(2) Negative Sentence

Negative Sentence में helping verb के बाद not आता है अर्थात् वाक्य के तीसरे स्थान पर not आता है।

Rule – Sub + has/have + not + V3 + obj.

Example –

  • वह स्कूल नहीं आया है।
    He has not come to school.
  • हमने पाठ खत्म नहीं किया है।
    We have not finished the chapter.
  • तुमने मेरे लिए कुछ नहीं किया है।
    You have done nothing for me.
  • तुमने काम पूरा नहीं किया है।
    You have not completed the work.
  • मैंने यह किताब नहीं खरीदी है।
    I have not bought this book.
  • बस अभी तक नहीं आयी है।
    The bus has not come yet.
  • मैंने यह किताब नहीं पढ़ी है।
    I have not read this book.
  • उसने एक नई कार नहीं खरीदी है।
    He has not bought a new car.
  • सोनू ने हमें आमंत्रित नहीं किया है।
    Sonu has not invited us.
  • गीता ने बाग से फूल नहीं तोड़े है।
    Geeta has not plucked flowers from the garden.
  • पवन ने मेरा पेन नहीं लौटाया है।
    Pawan has not returned my pen.
  • शेर ने खरगोश को नहीं मारा है।
    The lion has not killed the rabbit.

(3) Interrogative Sentence

Interrogative Sentence में has/have वाक्य के शुरू में आता है और वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिह्न लगता है।

Rule – has/have + Sub + V3 + obj + ?

Example –

  • क्या उसने आज अपना गृहकार्य किया है ?
    Has she done her homework today ?
  • क्या किसी ने भगवान को देखा है ?
    Has anyone seen God ?
  • वह अभी तक क्यों नहीं आया है ?
    Why has he not come yet.
  • क्या नेहा घर जा चुकी है ?
    Has Neha gone home ?
  • क्या तुम यह कार खरीद चुके है ?
    Have you bought this car ?
  • क्या वह मंदिर जा चुका है ?
    Has he gone to the temple ?
  • क्या वह सोहन से मिल चुका है ?
    Has he met Sohan ?
  • वह जोधपुर क्यों गई है ?
    Why has she gone to Jodhpur ?
  • क्या वह अपने शहर से जा चुका है ?
    Has he left his city ?
  • क्या मैं तुमसे पहले भी मिल चुका है ?
    Have I met you before ?
  • क्या तुम फल खरीद चुके है ?
    Have you bought fruits ?
  • क्या तुम्हें उसे कुछ बताया है ?
    Have you told him anything ?

(4) Interrogative Negative Sentence

Interrogative Negative Sentence में has/have वाक्य के शुरू में आता है और sub के बाद not आता है अर्थात् वाक्य के तीसरे स्थान पर not आता है।

Rule – has/have + Sub + not + V3 + obj + ?

Example –

  • क्या तुमने यह काम नहीं किया है ?
    Have you not done this work ?
  • क्या वह स्कूल नहीं आया है ?
    Has he not come to school ?
  • क्या नितिका दिल्ली से नई कपड़े नहीं लायी है ?
    Has Nitika not brought new clothes from Delhi ?
  • क्या तुमने इस दुकान को साफ नहीं किया है ?
    Have you not cleaned this shop ?
  • क्या प्रियंका ने वकील से सलाह नहीं ली है ?
    Has Priyanka not consulted a lawyer ?
  • क्या तुमने अपने अभिभावकों से बात नहीं की है ?
    Have you not talked to your parents ?
  • क्या तुमने मेरे दोस्त को नहीं पीटा है ?
    Have you not beaten my friend ?
  • क्या तुमने ललिता को नहीं देखा है ?
    Have you not seen Lalita ?
  • क्या आपने खाना नहीं खाया है ?
    Have you not eaten ?
  • क्या उसने फोन नहीं लिया है ?
    Has he not taken the phone ?
  • ट्रेन अभी तक क्यों नहीं आयी है ?
    Why has the train not arrived yet ?
  • क्या गौरव ने खाना नहीं बनाया है ?
    Has Gaurav not cooked food ?

Present Perfect Tense के Basic Rule

(1) वाक्य में Present Perfect Tense को पहचान के लिए कुछ शब्द – So far, till now, till upto, till this moment, recently, yet, till this time already etc.

(2) जब किसी कार्य को बार-बार किया जाये, तो वहाँ Present Perfect tense का प्रयोग करते है।

Example – I have called twenty people since morning.

(3) जब वाक्य के शुरू में This/That/It + is the first/second/third/best/worst शब्द मिलते है, तो वहाँ Present Perfect tense का प्रयोग होता है।

Example – This is the worst novel, I have ever read.

(4) अभी-अभी कोई कार्य समाप्त हुआ है, तो उसके लिए Present Perfect tense का प्रयोग होता है।

Example – Ishan has gone to Mumbai.

Present Perfect Tense in Hindi to English

  • मैंने खाना खा लिया है।
    I have eaten food.
  • वह पढ़ाई कर लिया है।
    He has studied.
  • हमने फिल्म देख ली है।
    We have watched the movie.
  • मैंने तीन घंटे से पढ़ाई कर रहा हूँ।
    I have been studying for three hours.
  • वह पांच साल से कंपनी में काम कर रहा है।
    He has been working in the company for five years.
  • मैंने अपना काम पूरा कर लिया है।
    I have finished my work.
  • हमने अपनी यात्रा शुरू कर दी है।
    We have started our journey.
  • उसने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है।
    He has achieved his goal.
  • मैंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है।
    I have completed my studies.
  • वह अपना व्यवसाय शुरू कर लिया है।
    He has started his business.

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल में प्रेजेंट परफेक्ट टेन्स (Present Perfect Tense in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी, हम उम्मीद करते है कि आप इस जानकारी से संतुष्ट होंगे।

FAQs – Present Perfect Tense in Hindi

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस क्या है?

  • प्रेजेंट परफेक्ट टेंस(Present Perfect Tense) एक काल है जो वर्तमान में पूरे हुए कार्यों को दर्शाता है।

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के नियम क्या हैं?

  • प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में ‘has’ या ‘have’ का उपयोग होता है और क्रिया का पूरा हुआ रूप उपयोग होता है।

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के उदाहरण क्या हैं?

  • मैंने खाना खा लिया है।
  • वह पढ़ाई कर लिया है।
  • हमने फिल्म देख ली है।

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस और प्रेजेंट परफेक्ट कंटिन्यूस टेंस में क्या अंतर है?

  • प्रेजेंट परफेक्ट टेंस वर्तमान में पूरे हुए कार्यों को दर्शाता है, जबकि प्रेजेंट परफेक्ट कंटिन्यूस टेंस वर्तमान में जारी कार्यों को दर्शाता है।

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का उपयोग कब होता है?

  • प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का उपयोग तब होता है जब कोई कार्य भूतकाल में शुरू हुआ और वर्तमान तक जारी है या पूरा हो गया है।

Read This:

Tense Chart – Rules, Examples and its Types
Present Continuous Tense in Hindi
Present Indefinite Tense in Hindi
Past Perfect Tense Examples in Hindi
100 Sentences of Simple Present Tense in Hindi

Search Queries:

  • present perfect tense in hindi,
  • present perfect tense examples in hindi,
  • present perfect tense in hindi to english,
  • present perfect tense examples in hindi to english translation,
  • present perfect tense exercises in hindi,
  • present perfect tense sentences in hindi,

Leave a Comment