पूर्ण स्वराज की घोषणा कब की गई थी ?

पूर्ण स्वराज की घोषणा कब की गई थी ?

  • पूर्ण स्वराज (Purna Swaraj) की घोषणा 19 दिसंबर 1929 को कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में की गई थी।
  • लाहौर अधिवेशन का मुख्य प्रस्ताव ’पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव था। स्वराज का अर्थ ’पूर्ण स्वाधीनता’ को बताया गया।
  • इसमें कहा गया कि – ”कांग्रेस अब से पूरा ध्यान भारत के लिए पूर्ण स्वाधीनता प्राप्ति पर देगी।”
  • इस प्रस्ताव को पारित कर लाहौर में रावी नदी के तट पर 31 दिसंबर 1929 को आधी रात को भारत की स्वतंत्रता का झंडा फहराया गया।
  • कांग्रेस ने 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वाधीनता दिवस मनाया और इसके बाद यह दिवस कांग्रेस द्वारा भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति तक प्रतिवर्ष मनाया जाने लगा।

Leave a Comment