Rajasthan Current Gk – क्या यही प्रश्न छपेंगे?
Rajasthan Current Gk 2024: राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current gk MCQ.
Rajasthan Current Gk 2024
दोस्तो आप अगर आगामी राजस्थान की कोई भी एग्जाम का पेपर देने जा रहें है, तो आप सही जगह पर है। हमारी टीम द्वारा पूरी लगन से आपके लिए राजस्थान करंट जीके(Rajasthan Current Gk) से संबंधित बेहतरीन संकलन तैयार किया है, ताकि आपके भविष्य के सपने पुरे हो। हम उम्मीद करतें है कि आपको आगामी परीक्षाओं में राजस्थान करंट जीके(Rajasthan Current Affairs) से संबंधित 100 % प्रश्न यहीं से देखने को मिलेंगे।
राजस्थान करंट जीके
इस आर्टिकल में प्यारे दोस्तो आपको निम्न टॉपिक से संबंधित जानकारी दी जाएगी –
- Rajasthan Current Affairs Feburary 2024
- Rajasthan Current Affairs March 2024
- Rajasthan Current Affairs April 2024
- Rajasthan Current Affairs May 2024
- Rajasthan Current Affairs June 2024
- Rajasthan Current GK July 2024
- Rajasthan Current GK August 2024
- Rajasthan Current GK September 2024
Rajasthan Current Gk September 2024
राजस्थान में दो नए नगर निगम
- 2 सितम्बर 2024 को राजस्थान में दो नए नगर निगम भीलवाड़ा और पाली को बनाया गया है।
- अब राजस्थान में कुल नगर निगमों की संख्यां 13 हो गयी है।
नई क्रिकेट अकादमी की घोषणा
- खींवसर, नागौर में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए 30 करोड़ की लागत से क्रिकेट अकादमी बनाई जाएगी।
Rajasthan Current Gk August 2024
राजस्थान की प्रथम फ्लाइंग अकादमी
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 4 अगस्त 2024 को राजस्थान की प्रथम फ्लाइंग अकादमी का उद्घाटन किशनगढ़(अजमेर) में किया है ।
- यह स्कूल फ्लाईट प्रशिक्षण का राज्य में प्रथम केंद्र है।
भड़ला सोलर पार्क चर्चा में
- अमेरिका की नासा कंपनी ने विश्व के सबसे बड़े सोलर पार्क भड़ला, जोधपुर का सेटेलाइट फोटो जारी किया है ।
Rajasthan Current Gk July 2024
राजस्थान में नया आध्यात्मिक कॉरिडोर
- राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में खाटू श्याम जी सीकर से लेकर उज्जैन के महाकाल तक आध्यात्मिक कॉरिडोर बनाया जाएगा।
- यह समझौता राजस्थान व मध्यप्रदेश के बीच हुआ है।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना
- मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित करने के मामले में प्रदेश में गंगानगर जिला प्रथम स्थान पर रहा है।
Rajasthan Current Gk June 2024
18वीं लोकसभा चुनाव में राजस्थान के पांच विधायक लोकसभा सदस्य बने
- झुंझुनू – बृजेंद्र ओला (INC)
- दौसा – मुरारी लाल मीणा (INC)
- चौरासी – राजकुमार रोत (BAP)
- खींवसर – हनुमान बेनीवाल (RLP)
- देवली उनियारा – हरीश मीणा (INC)
18वीं लोकसभा चुनाव में राजस्थान से 3 महिला सांसद
- संजना जाटव(भरतपुर)
- मंजू शर्मा(जयपुर शहर)
- महिमा कुमारी (राजसमंद)
Rajasthan Current Affairs May 2024
थार शोभा क्या है?
- काजरी के द्वारा राजस्थान में खेजड़ी वृक्ष की थार शोभा नामक किस्म तैयार की गई है।
नांदसी गाँव(अजमेर) चर्चित
- लोकसभा चुनाव पुनर्मतदान के कारण नांदसी गाँव(अजमेर) चर्चा में रहा है।
Rajasthan Current Gk April 2024
मरुखीरा गाँव क्यों चर्चित है?
- बीकानेर के मरुखीरा गाँव में विश्व का पहला इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीयल ग्रीन हाइड्रोजन – ग्रीन अमोनिया प्लांट शुरू किया गया है।
नौवां महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार
- कविता संग्रह – व्हैन गौड इज ए ट्रैवलर (अरुंधति सुब्रमण्यम) इन्हें 1 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र जयपुर साहित्य महोत्सव में दिया गया।
Rajasthan Current Gk March 2024
रामगढ़ क्रेटर
- हाल ही में रामगढ़ क्रेटर को भारत का प्रथम भू विरासत स्थल घोषित किया गया है।
- रामगढ़ क्रेटर बारां जिले में है।
- यह भारत का तीसरा क्रेटर है।
नमो ड्रोन दीदी योजना
- शुरुआत : गढ़ेपान(कोटा)।
- यह केंद्र सरकार की योजना है।
- 11 मार्च , 2024 से राजस्थान में शुरुआत।
Rajasthan Current Gk Feburary 2024
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन
- 15 फरवरी 2024 को राजस्थान के सभी विद्यालय में हुआ।
- राजस्थान शिक्षा मंत्रालय को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ वर्ल्ड लंदन अवार्ड मिला।
- इस कार्यक्रम में लगभग 1 करोड़ 33 लाख बच्चों व अभिवावकों ने भाग लिया।
- राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 15 फरवरी 2024 को 1.14 करोड़ बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर रिकॉर्ड बनाया है।
last 6 months Rajasthan current Affairs pdf in hindi
Monthly Rajasthan current Gk pdf in hindi
Rajasthan current Gk 2024 PDF download
Rajasthan current Gk Weekly
राजस्थान में आखेट निषिद्ध क्षेत्र
- राजस्थान करंट जीके 2024 pdf,
- राजस्थान करंट अफेयर्स 2024 mcq,
- rajasthan current Gk 2024 pdf,
- राजस्थान करंट अफेयर्स 2024,
- rajasthan current Affairs 2024 in hindi,
- rajasthan current Affairs 2024 in hindi,
- rajasthan current affairs 2024,
- राजस्थान करेंट अफेयर्स 2024,
- raj current Gk 2024,