हरि वन वृक्षारोपण अभियान कब से शुरू हुआ?

हरि वन वृक्षारोपण अभियान कब से शुरू हुआ?

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त चिकित्सा संस्थानों में पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली में वृद्धि की दृष्टि से ‘हरि – वन वृक्षारोपण अभियान’ 1 जुलाई, 2024 से 31 जुलाई 2024  तक चलाया जाएगा।

क्या होगा खास ?

  •  चिकित्सा संस्थानों में बेहतर वातावरण, हरियाली, छाया एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से संचालित किए जाने वाले इस अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं इससे निचले स्तर के चिकित्सा संस्थानों में 5 तथा इससे उच्चतर चिकित्सा संस्थानों में 10 पौधे लगाए जाएँगे।
  •  खास बात यह होगी कि पौधारोपण के बाद 5 वर्ष तक रख रखाव, पानी एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी संम्बन्धित संस्थान की ही होगी।
  • इस अभियान के लिए फलदार और छायादार पोधो को चयन किया जाएगा।
  • अभियान को सफल बनाने के लिए 11 चिकित्सा संस्थानों के हरिवन मित्र को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

ये होंगे फलदार और छायादार पौधे शामिल

फलदार पौधे छायादार पौधे
नाशपती गुलमोहर
संतरा शीशम
शहतूत पीपल
चीकू खेजड़ी
इमली करंज
सीताफल देशी बबूल
आम बरगद
अनार मीठा नीम
अमरूद सहजन
जामुन
बील
आंवला
नींबू

Rajasthan Current Affairs 2024 PDF

Rajasthan Current Affairs April 2024

Leave a Comment