राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है?

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है?

घोषणा – 8 फरवरी, 2024 (लेखानुदान, 2024-25)

  • उद्देश्य – बालिकाओं को शुरुआत से ही समुचित शिक्षा एवं संबल प्रदान करना ।
  • बालिकाओं के प्रति समाज में नकारात्मक सोच को समाप्त कर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना ।
  •  गरीब परिवारों की बालिकाओं को जन्म पर ₹ 1 लाख का सेविंग बॉन्ड(Saving Bond) प्रदान किया जाएगा ।
  • प्रदेश की सभी गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी

प्रोत्साहन राशि

कक्षा  प्रोत्साहन राशि
कक्षा 6 में प्रवेश 6000 रुपए
कक्षा 9 में प्रवेश 8000 रुपए
कक्षा 10 में प्रवेश 10000 रुपए
कक्षा 11 में प्रवेश 12000 रुपए
कक्षा 12 में प्रवेश 14000 रुपए
व्यवसायिक कोर्स के लिए 50,000 रुपए

विशेष : बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर 1,00,000 की सहायता दी जाएगी।

लाभार्थी बालिकाएं

  • ईडब्लूएस(EWS) वर्ग की बालिका।
  • पिछडे वर्ग की बालिका।
  • एससी(SC) वर्ग की बालिका।
  • एसटी(ST) वर्ग की बालिका।

Rajasthan Current Affairs 2024 PDF

Rajasthan Current Affairs April 2024

Leave a Comment