राजस्थान की परवन बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना किन जिलों को सिंचाई सुविधा मुहैया करवाएगी?
परवन वृहद् परियोजनाः
- ‘परवन’ वृहद बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना झालावाड के निकट परवन नदी पर निर्माणाधीन है।
- राज्य सरकार द्वारा परवन परियोजना की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति राशि ₹7,355.23 करोड़ की जारी की गई।
- परियोजना के अंतर्गत 1,821 गांवों में पेयजल उपलब्ध करवाने के साथ-साथ झालावाड़, बारां एवं कोटा जिले के 637 गांवों की 2,01,400 हैक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है।