Skip to content
राजस्थान में सालर वन कहाँ पाए जाते है?
- सालर वन सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, जयपुर, अलवर, जोधपुर, सीकर, पाली में पाये जाते है।
- यहाँ पर 50 से 100 सेमी. वर्षा होती है।
- इन वनों का विस्तार 450 मीटर से अधिक ऊँचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में है।
- इन वनों की ऊँचाई 12 से 15 मीटर तक होती है।
- इन वनों के प्रमुख वृक्ष सालर, धोक, धावड़ और कठिरा है।
- सालर वृक्ष सामान की पैकिंग के लिए उपर्युक्त लकड़ी प्रदान करते है।
- सालर वृक्ष की लकड़ी का प्रयोग रेग्जीन के डिब्बे पैक करने के काम आता है।
- राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ गोंद का उत्पादन सालर वृक्ष से प्राप्त होता है।
- इन वनों से प्राप्त लकड़ी सामान की पैकिंग और फर्नीचर उद्योग में काम आती है।