राजस्थान में अल्फीसोल्स मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?
उत्तर – राजस्थान में अल्फीसोल्स मिट्टी जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बाँसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, डूँगरपुर, बूँदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों में पाई जाती है।
अल्फीसोल्स मिट्टी की विशेषताएँ
- यह मृदा पूर्वी राजस्थान में पायी जाती है।
- अल्फीसोल्स मृदा को ’जलोढ़ मिट्टी’ व ‘लाल मिश्रित मिट्टी’ भी कहते है।
- यह मृदा उपआर्द्र व आर्द्र जलवायु प्रदेशों में मिलती है।
- इस मृदा का ’हेप्लुस्तालफस’ उपभाग राज्य में पाया जाता है।
ये भी पढ़ें: