राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र कौनसे है?

राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र कौनसे है?

  • राजस्थान भारत में कच्चे तेल का महत्वपूर्ण उत्पादक है।
  • भारत के कच्चे तेल के कुल उत्पादन (29.36 मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष) में राज्य का योगदान लगभग 14.95 % है।
  • राज्य में पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र निम्नलिखित 4 पेट्रोलीफेरस बेसिन के अन्तर्गत लगभग 1,50,000 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत है।
  1. बाड़मेर-सांचौर बेसिन ( बाड़मेर, सांचौर एवं जालौर)
  2. जैसलमेर बेसिन (जैसलमेर)
  3. बीकानेर नागौर बेसिन (बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चूरू)
  4. विंध्यन बेसिन – (कोटा, बारां, बून्दी, झालावाड़ जिले तथा भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़)

Leave a Comment