राजस्थान में वर्टिसोल्स मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?
उत्तर – राजस्थान में वर्टिसोल्स मिट्टी झालावाड़, बारां, कोटा, बूँदी, सवाई माधोपुर, भरतपुर, डूँगरपुर, बाँसवाड़ा जिलों में पाई जाती है।
वर्टिसोल्स मिट्टी की विशेषताएँ
- वर्टिसोल्स मृदा हाड़ौती के पठार में पायी जाती है।
- इस मिट्टी में अत्यधिक क्ले पाया जाता है, जिस कारण इसका रंग काला होता है।
- वर्टिसोल्स मृदा को ’काली मिट्टी’ भी कहते है।
- यह मृदा राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में पायी जाती है।
- यह मिट्टी आर्द्र व अतिआर्द्र जलवायु प्रदेशों में मिलती है।
- इस मिट्टी में पेल्यूस्टर्टस व क्रोमोस्टर्टस उपमृदा कण पाए जाते है।
ये भी पढ़ें: