राजस्थान राज्य हथकरघा निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई ?
उत्तर – राजस्थान राज्य हथकरघा निगम लिमिटेड की स्थापना 3 मार्च 1984 में की गई।
राजस्थान राज्य हथकरघा निगम लिमिटेड
- राजस्थान स्टेट हैण्डलूम डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना कम्पनीज एक्ट 1956 के अन्तर्गत 3 मार्च, 1984 में की गई थी।
राजस्थान राज्य हथकरघा निगम लिमिटेड के उद्देश्य –
- राजस्थान में हाथकरघा, उद्योग की उत्पत्ति, सहायता, वृद्धि एवं विकास हेतु कार्य करना।
- हाथकरघा उद्योग से संबंधित सभी विषयों जैसे – कताई, बुनाई, रंगाई, प्रोसेसिंग, पैटर्न, डिजाइन, छपाई, विपणन, कशीदाकारी, लेखा एवं प्रबन्धन के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिलाना और क्षेत्र की उन्नति हेतु सहायता करना।
- हाथकरघा उद्योग को बढ़ाने के लिए उत्पादन, आपूर्ति, प्रोसेसिंग, भण्डारण वितरण, बिक्री एवं अन्य आवश्यक कार्यों को हाथ में लेकर कार्य करना।
- प्रदेश एवं देश में हाथकरघा वस्त्रों की थोक, खुदरा एवं कमीशन आधार पर बिक्री के लिए आवश्यक कदम उठाना।