राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ?

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ?

  • गठन – 23 मार्च 1999
  • मुख्यालय – जयपुर
  • प्रथम अध्यक्ष – कांता कुमारी भटनाकर
  • कार्यकाल – 3/70 वर्ष (जो भी पहले हो)
  • सरंचना – 1 अध्यक्ष+ 2 सदस्य

नियुक्ति- राज्यपाल द्वारा (मानवाधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम- 2019 की धारा 22 (1) के तहत।

अध्यक्ष व सदस्य की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा समिति की सिफारिश पर- समिति में शामिल
1. मुख्यमंत्री (अध्यक्ष)
2. विधानसभा अध्यक्ष
3. नेता प्रतिपक्ष
4. राज्य गृह मंत्री

कार्य – राज्य सूची व समवर्ती सूची से संबंधित हुए मानवाधिकारों के हनन के मामलों की जांच करना।

  • गंगाराम मूलचंदानी राज्य मानवाधिकार आयोग के वर्तमान अध्यक्ष है।
  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने सेवा निवृत्ति न्यायाधीश गंगाराम मूलचंदानी को राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष तथा अशोक गुप्ता को सदस्य नियुक्त किया।
  • गंगाराम मूलचंदानी राजस्थान मानवाधिकार आयोग के 8वें अध्यक्ष बने है ।

Leave a Comment