RAJSICO की स्थापना कब की गई ?

राजस्थान लघु उद्योग निगम (RAJSICO) की स्थापना कब की गई ?

उत्तर – राजस्थान लघु उद्योग निगम (RAJSICO) की स्थापना 3 जून, 1961 में की गई।

RAJSICO का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर – RAJSICO का पूरा नाम Rajasthan Small Industries Corporation LTD. है।

राजस्थान लघु उद्योग निगम (RAJSICO)

  • राजस्थान लघु उद्योग निगम की स्थापना भारतीय कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत 3 जून, 1961 को की गई। इसका मुख्यालय जयपुर में है।
  • राजस्थान के हस्तशिल्प को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों को एक ही छत के नीचे हस्तशिल्प का सामान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अजमेरी गेट जयपुर पर एक वृहत हस्तशिल्प एवं पर्यटन काॅम्पलेक्स में मार्च 2007 से राजस्थली शोरूम प्रारंभ कर दिया गया है।
    राजसीको ने पूरे भारत में अपने हस्त शिल्प शोरूम ’राजस्थली’ के नाम से लगा रखे है।
  • निगम के द्वारा हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन देने के लिए उनके द्वारा तैयार किए जा रहे हस्तशिल्प के सामान के विपणन हेतु वर्तमान में देश के विभिन्न स्थानों जयपुर, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, उदयपुर, आगरा, माउंट आबू आदि में राजस्थानी विक्रय केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।

राजस्थान लघु उद्योग निगम ((RAJSICO)) के कार्य –

  • लघु उद्योगों को कच्चा माल, साख, तकनीकी प्रबंध सहायता तथा विपणन में सहायता करता है।
  • बड़े एवं लघु उद्योगों में सामंजस्य स्थापित करना।
  • प्रदर्शनियों, सेमीनारों, व्यापार, मेले एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना।
  • राज्य में गलीचों के उत्पादन एवं गुणवत्ता सुधार हेतु गलीचा प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करना।

Leave a Comment