रानीजी की बावड़ी कहाँ स्थित है?

रानीजी की बावड़ी कहाँ स्थित है?

  • रानीजी की बावड़ी बूंदी में स्थित है।
  • बूँदी को बावड़ियों का शहर ‘सिटी ऑफ स्टेप वेल्स’ कहा जाता है।
  • राव राजा अनिरूद्ध सिंह की रानी नाथावती ने 1669 ई. में इस बावड़ी का निर्माण करवाया था।
  • एशिया की सबसे सुंदर बावड़ियों में इसकी गणना की जाती है
  • इस बावड़ी के ऊपर चार छतरियाँ बनी हुई हैं।
  • रानीजी की बावडी में तीन प्रवेश द्वार हैं तथा ऊपर से नीचे तक 135 सोपान हैं।
  • रानीजी की बावड़ी की गहराई 110 फीट, लम्बाई 240 फीट व चौड़ाई 76 फीट है।

Leave a Comment