रावण हत्था किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?
उत्तर – रावण हत्था तत् वाद्य यंत्र है।
- इस वाद्य यंत्र का प्रयोग लोक देवता डूंगरजी-जवाहर जी और पाबूजी के भोपे कथाऐं गाते समय करते हैं।
- इस वाद्य यंत्र में प्रयुक्त बाल वाले तार को पुखबाज कहा जाता है।
- रावणहत्था वाद्य में खूंटियाँ लकड़ी की बनी होती हैं जिन्हें ’मोरनिया’ कहा जाता है।
- इसमें 9 तार बांधे होते हैं। यह वाद्ययंत्र आधे कटे हुए नारियल से बना होता है।