RIICO की स्थापना कब की गई ?

RIICO की स्थापना कब की गई : राजस्थान में औद्योगिक विकास के लिए कम्पनी अधिनियम, 1956 के तहत 28 मार्च 1969 को राजस्थान राज्य उद्योग एवं खनिज विकास निगम लिमिटेड की स्थापना जयपुर में की गई। नवम्बर 1979 को राजस्थान राज्य उद्योग एवं खनिज विकास निगम लिमिटेड का विभाजन कर दिया गया। जिसमें से राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (जयपुर) नामक संस्था को अलग कर दिया गया। जनवरी 1980 को जयपुर में राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (RIICO) की स्थापना की गई। इसका मुख्यालय जयपुर में है।

राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (RIICO) की स्थापना कब की गई ?

उत्तर – राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (RIICO) की स्थापना जनवरी 1980 में की गई।

RIICO का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर – RIICO का पूरा नाम Rajasthan State Industrial Development and Investment Corporation है।

राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (RIICO)

  • राजस्थान में औद्योगिक विकास के लिए कम्पनी अधिनियम, 1956 के तहत 28 मार्च 1969 को राजस्थान राज्य उद्योग एवं खनिज विकास निगम लिमिटेड की स्थापना जयपुर में की गई।
  • नवम्बर 1979 को राजस्थान राज्य उद्योग एवं खनिज विकास निगम लिमिटेड का विभाजन कर दिया गया। जिसमें से राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (जयपुर) नामक संस्था को अलग कर दिया गया।
  • जनवरी 1980 को जयपुर में राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (RIICO) की स्थापना की गई। इसका मुख्यालय जयपुर में है।

RIICO का उद्देश्य –

  • राजस्थान में औद्योगिक संरचना का विकास करना।
  • राजस्थान के मध्यम एवं वृहद उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना।

RIICO के कार्य –

  • औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए भूमि प्राप्त करेगा।
  • औद्योगिक क्षेत्रों में आयात-निर्यात की व्यवस्था करना।
  • राजस्थान के लघु, मध्यम एवं वृहद श्रेणी के उद्योगों को वित्तीय सहायता, भू प्रबंधन, आधारभूत सुविधा प्रदान करना।
  • लघु, मध्यम एवं वृहद् श्रेणी के उद्योग स्थापित करने हेतु औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना।
  • प्रवासी भारतीयों को आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध करवाना।
  • औद्योगिक व्यापार एवं औद्योगिक निवेश संवर्द्धन का कार्य करती है
  • औद्योगिक विकास की परियोजना हेतु प्रतिवेदन तथा रूपरेखा तैयार करती है।
  • रीको मर्चेन्ट बैंकर के रूप में भी कार्य करती है।
  • औद्योगिक विकास की परियोजनाओं के सम्बन्ध में तकनीकी और सलाहकारी सेवाएँ भी प्रदान करती है।

राजस्थान में रीको के 28 क्षेत्रीय कार्यालय बनाये गये है।

RIICO द्वारा राजस्थान में 348 औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की गई।

उद्योग श्री योजना पेशेवर उद्योगपतियों को प्रोत्साहन देना।

राजस्थान में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए RIICO के द्वारा चार निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क (EPIP) की स्थापना की गई। जो सीतापुरा (जयपुर), बोरानाडा (जोधपुर), नीमराना (अलवर) में है।

RIICO ने सीतापुरा (जयपुर) में सी-डोस (C-DOS) की स्थापना की।

विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) –

  • राजस्थान में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 13 मार्च, 2003 को विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) की नीति जारी की गई।
  • वर्तमान में राजस्थान में पाँच विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित किये गये।
  • रीको द्वारा दो विशेष आर्थिक क्षेत्र प्रथम जेम्स एण्ड ज्वैलरी  एवं द्वितीय सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर में स्थापित किये गये है।
  • महिन्द्रा गुप ने RIICO के साथ मिलकर महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी (जयपुर) में 6,206.00 रु. करोड़ निवेश के साथ एक बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की है।

विशिष्ट औद्योगिक पार्क –

  • मेगाफूड पार्क – रूपनगढ़ (अजमेर)
  • साइबर पार्क – जोधपुर
  • एग्रो फूड पार्क – बोरानाडा (जोधपुर ग्रामीण)
  • सिरेमिक पार्क – खारा (बीकानेर)
  • साॅफ्टवेयर टेक्नोलाॅजी पार्क – सीतापुरा (जयपुर)
  • एपरेल पार्क – महला (जयपुर)
  • जूट पार्क – अजमेर
  • स्टोन पार्क – धौलपुर, जोधपुर, करौली
  • एग्रो एक्सपोर्ट जोन – जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, नागौर, कोटा
  • लेदर पार्क – मानपुरा माचेड़ी (जयपुर)
  • पुष्प पार्क – खुशखेड़ा (खैरथल-तिजारा)
  • होजरी पार्क – चोंपकी (अलवर)

Leave a Comment