- राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजनजयपुर,राजस्थान में 9 से 11 दिसम्बर 2024 को होगा। इसके माध्यम से देश-विदेश की कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में उनकी सहायता व गाइड करना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान स्टार्टअप, कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल,पर्यटन, खनन और ऑटो और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, आईटी और आईटीईएस सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट: 2024
Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024
नाम | राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 |
आयोजन स्थल | जयपुर,राजस्थान |
समय | 9 से 11 दिसम्बर 2024 |
आयोजनकर्ता | राज्य सरकार के अंतर्गत उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) |
नोडल विभाग | BIP |
उद्देश्य | देश विदेश के उद्योगपतियों, निवेशकों और व्यापारिक समूहों को प्रदेश में व्यापार हेतु आमंत्रित करना |
समिट की थीम | ‘राइजिंग राजस्थान’ |
उद्घाटनकर्ता | नरेद्र मोदी |
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 क्या है?
- इस सबमिट के लिए देश विदेशों में इन्वेस्टर्स रोड शो किए गए, ताकि निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित किया जा सके।
- राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में 23 देशों और 19 राज्यों के निवेशकों को प्रोत्साहित करने का टारगेट रखा गया है।
- कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काफी आईएएस अधिकारीयों को जिम्मेवारी सौपी गई है।
- इस कार्यक्रम से राजस्थान की अर्थव्यवस्था को चार चाँद लगेंगे और विस्तार भी होगा।
- ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के माध्यम से विदेशों में इन्वेस्टर्स रोड शो किए गए।
- 9 सितम्बर,2024 को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में टीम ने जापान और कोरिया में इन्वेस्टर्स रोड शो किए है।
- दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलूरू, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, कोच्ची, गुवाहाटी, कोलकाता, इन्दौर, भोपाल, रायपुर, लखनऊ में भी इन्वेस्टर्स रोड शो होंगे।
- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़(उद्योग और वाणिज्य मंत्री) के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से मिलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात और कतर में 17 से 19 सितंबर के बीच इन्वेस्टर्स रोड शो किया।
- राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर 10 लाख करोड़ का निवेश होगा।
उद्देश्य : Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्देश्य देश-विदेश की कंपनियों, अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राजस्थान की ओर आकर्षित करना है। राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगिक निवेश का बेहतर माहौल सुनिश्चित करने का भरसक कोशिश कर रही है। इस निवेश सम्मेलन से प्रदेश के विकास के साथ – साथ रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
ये सेक्टर होंगे शामिल –
- ऊर्जा
- चिकित्सा-स्वास्थ्य
- कृषि
- आईटी
- पर्यटन
- शिक्षा,
- इन्फ्रास्ट्रक्चर
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट क्या है?
- जयपुर में दिसम्बर माह में 9 से 11 दिसम्बर 2024 को होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के विदेशी निवेशकों, कॉरपोरेट जगत और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने अक्टूबर माह में जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम (यूके) का दौरा किया।
- समिट को सफल बनाने और प्रदेश में निवेश का आधार तय करने के लिए अब तक दिल्ली, मुंबई, सियोल, टोक्यो, ओसाका, दुबई, अबू धाबी, दोहा और सिंगापुर में इन्वेस्टर रोड शो आयोजित किये जा चुके हैं ताकि निवेशकों को राजस्थान से जुड़ने, प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा बनायी गयी निवेशक – अनुकूल नीतियों और अवसरों से अवगत कराया जा सके।
- इस व्यापक आउटरीच के परिणामस्वरूप राजस्थान सरकार द्वारा अब तक 18 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव (एमओयू) हस्ताक्षरित हो चुके हैं, जो सरकार के प्रयासों में निवेशक और व्यापार समुदाय के विश्वास को दर्शाता है।
- इन्वेस्टर रोड शो के जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम में हो रहे कार्यक्रमों का आयोजन म्यूनिख में मौजूद भारत के वाणिज्य दूतावास और लंदन में मौजूद भारतीय उच्चायोग एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से किया गया।
- फिक्की ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का इंडस्ट्री पार्टनर है।
- पीडब्ल्यूसी इंडिया इस इन्वेस्टमेंट समिट का नॉलेज पार्टनर है।
तीन दिन चलेगा समिट
- ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा।
- इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वावधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन और रीको के सहयोग से किया जा रहा है।
- इसका नोडल विभाग बीआईपी(BIP) है।
- इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आकर निवेश और काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग- धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएं मुहैय्या कराना है।
- इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, ऊर्जा, शिक्षा व कौशल, ऑटो, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल, पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम, आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र के आयोजन होंगे।
FAQ – Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024
1. राइजिग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन कब होगा?
उत्तर – राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 जयपुर(राजस्थान) में 9 से 11 दिसम्बर 2024 तक होगा।
2. राइजिग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर राजस्थान सरकार कितना इन्वेस्ट करेगी?
उत्तर – राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर राजस्थान सरकार 10 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
Rajasthan Current Affairs August 2024
Rajasthan Current Affairs June 2024