सच्चियाँ माता का मंदिर कहाँ स्थित है ?
उत्तर – सच्चियाँ माता का मंदिर जोधपुर ग्रामीण जिले में स्थित है।
- यह ओसवालों की कुल देवी और साम्प्रदायिक सद्भावना वाली देवी है।
- इनका मंदिर औसियां (जोधपुर ग्रामीण) में है। इस मंदिर का निर्माण परमार शासक उपलदेव ने 9 वीं सदी में करवाया था।
- इस मंदिर के गर्भगृह में स्थित मूर्ति कसौटी पत्थर की है, यह महिषासुर मर्दिनी देवी की प्रतिमा है। सच्चियाय महिषासुर मर्दिनी का सात्विक रूप है।