सारंगी किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

सारंगी किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

उत्तर – सारंगी तत् वाद्य यंत्र है।

  • सारंगी तत् वाद्य यंत्रों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है।
  • इसका निर्माण सागवान की लकड़ी से होता है।
  • इसका वादन गज से होता हैं। इसमें कुल 27 तार होते हैं। ये तार बकरे की आंत या घोड़े की पूँछ के होते हैं।
  • इसका लंगा जाति के लोग गायन के साथ इसका प्रयोग करते हैं।
  • राजस्थान में सिंधी व गुजराती सारंगी अधिक प्रचलित हैं।

Leave a Comment