सिल्वर का क्या उपयोग है ?

सिल्वर का क्या उपयोग है ?

सिल्वर (Ag) प्रकृति में मुक्त एवं संयुक्त दोनों अवस्थाओं में पाया जाता है। यह बहुत ही आघातवध्र्य तथा तन्य होता है, यह ऊष्मा तथा विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक होता है। सिल्वर (चाँदी) को खुली हवा में छोड़ देने पर इसके ऊपर सिल्वर सल्फाइड की एक पतली परत बन जाती है जिससे इसका रंग काला हो जाता है।

सिल्वर के उपयोग –

  • आभूषण एवं सिक्कों के निर्माण में
  • दंत-छिद्रों को भरने में
  • औषधि निर्माण में
  • विद्युत लेपण करने
  • दर्पण की कलई करने।

Leave a Comment