सोने के क्या उपयोग है ?
सोना (Au) प्रकृति में मुक्त तथा संयुक्त अवस्था दोनों में पाया जाता है। यह मुख्यतः क्वाट्र्ज के रूप में पाया जाता है। सोने का निष्कर्षण केलावेराइट एवं सिन्वेनाइट अयस्क से किया जाता है। सोना सबसे अधिक आघातवर्धय धातु है। यह ऊष्मा एवं विद्युत का सुचालक होती है।
सोने का उपयोग –
- आभूषण निर्माण
- लवण फोटोग्राफी में
- विद्युत लेपन तथा स्वर्ण पत्र चढ़ाने में
- औषधियों में
- कोलायडी स्वर्ण काँच एवं चीनी उद्योग।