सुरिंदा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?
उत्तर – सुरिंदा तत् वाद्य यंत्र है।
- यह वाद्य यंत्र रोहिड़ा की लकड़ी का बनाया जाता है। इस वाद्य यंत्र का प्रयोग मारवाड़ के लोक कलाकार विशेषकर सुरण्ईया लंगा के लोगों द्वारा किया जाता हैं। इसे गायन के साथ नहीं बजाया जाता हैं। इसे बजाने के लिए गज का प्रयोग किया जाता है।