तंदूरा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?
उत्तर – तंदूरा तत् वाद्य यंत्र है।
- तंदूरा को देशज भाषा में निशान या वेणों भी कहा जाता हैं तथा कहीं-कहीं इसे ’चैतारा’ भी कहा जाता है। इस वाद्य यंत्र को मुख्यतः कामड़ जाति के लोग बजाते हैं। दशनामी साधु तथा बलाई लोग इस वाद्य यन्त्र का प्रयोग कर निर्गुण भक्ति व रामदेवजी के भजन गाते हैं।