कौनसा नृत्य बैठी हुई मुद्रा में किया जाता है ?
- तेरहताली नृत्य बैठकर किया जाने वाला राजस्थान का एकमात्र लोकनृत्य है।
- तेरहताली नृत्य पाली व रामदेवरा में स्त्री व पुरुषों के द्वारा किया जाता है।
- यह नृत्य कामड़ जाति की बहुओं द्वारा लोकदेवता रामदेव जी के मेले व उत्सवों के अवसर पर किया जाता है।
- इस नृत्य में पुरूष तानपुरा व चैतारा बजाते हैं, महिला 13 मंजीरों को अपने शरीर पर बांधती है, जिसमें 9 मंजीरें दांये पाँव पर, 2 मंजीरे हाथों की कोहनी पर तथा एक एक मंजीरे दोनों हाथों में रहते है।
- इसके प्रमुख कलाकार मांगीबाई, मोहनी, नारायणी और लक्ष्मणदास है।