तिल चौथ कब मनाई जाती है? तिल चौथ कब मनाई जाती है? तिल चौथ माघ कृष्ण चतुर्थी को होती है। इसे ’संकट चौथ’ व ’वक्रतुण्ड चौथ’ भी कहा जाता है। इस दिन श्री गणेश जी व चौथ माता के तिलकुट्टे का भोग लगाया जाता है। चौथ माता का मेला बरवाड़ा (सवाई माधोपुर) में भरता है।