राजस्थान के किस किले को ’विश्व का दूसरा जिब्राल्टर’ कहते है ?
- राजस्थान के अजमेर के तारागढ़ किले को ’विश्व का दूसरा जिब्राल्टर’ कहा जाता है।
- अजमेर के तारागढ़ किले को गढ़बिठली, पूर्व का दूसरा जिब्राल्टर, अजयमेरू, राजस्थान का हृदय, राजपूताने की कुंजी, अरावली का अरमान आदि उपनामों से भी जाना जाता है।
- इसका निर्माण चौहान शासक अजयराज ने 1113 ई. में बिठली नामक पहाड़ी पर करवाया था।
- यह राजस्थान के किलों में सर्वाधिक देशी आक्रमण झेलने वाला किला है।
- मेवाड़ राजकुमार पृथ्वीराज ने 1505 ई. में महल बनवाकर अपनी पत्नी ताराबाई के नाम पर ’तारागढ़’ नाम रखा।