Rajasthan Current Affairs April 2024 – राजस्थान करंट जीके | GK

Read : Rajasthan Current Affairs April 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ.

Table of Contents

Rajasthan Current Affairs April 2024

राजस्थान का दूसरा बटरफ्लाई पार्क

  • प्रदेश का दूसरा बटरफ्लाई पार्क अजमेर में स्थापित किया जाएगा, इससे पहले पहला बटरफ्लाई पार्क उदयपुर में स्थापित किया गया था।

डाबरी कलां क्यों चर्चित है?

  • चर्चित गाँव डाबरी कलां जो कोटा जिले में है, इसे हाल ही में ग्रामीण पर्यटन इकाई शामिल किया गया है।

मरुखीरा गाँव क्यों चर्चित है?

  • बीकानेर के मरुखीरा गाँव में विश्व का पहला इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीयल ग्रीन हाइड्रोजन – ग्रीन अमोनिया प्लांट शुरू किया गया है।

नौवां महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार

  • कविता संग्रहव्हैन गौड इज ए ट्रैवलर (अरुंधति सुब्रमण्यम) इन्हें 1 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र जयपुर साहित्य महोत्सव में दिया गया।

रूट आफ राजस्थान अभियान

  • 75वें राजस्थान दिवस के अवसर पर डिजिटल बाल मेले के अभियान रूट आफ राजस्थान को दिया कुमारी द्वारा लांच किया गया।

हाल ही में राजस्थान की किस महिला ने यूरोप के सबसे उंचे ज्वालामुखी माउंट एटना पर तिरंगा फहराया हैं?

  • निरमा मीणा

महिला जवानों के लिए पहली महिला चौकी स्थापित

  • जैसलमेर के शाहगढ़ में सीमा सुरक्षा बल की महिला जवानों के लिए पहली महिला चौकी स्थापित की गयी है।

सर्वाधिक कुपोषित बच्चे?

  • हाल ही में पोषण ट्रेकर रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के उदयपुर जिले में सर्वाधिक कुपोषित बच्चों की संख्या पाई गयी है।

खांभा फोर्ट

  • राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है। हाल ही में इस खांभा फोर्ट को नेशनल जियोलॉजिकल म्यूजियम बनाया जाएगा।

PWU-15 क्या है?

  • कृषि अनुसंधान केंद्र बोरवट, बांसवाड़ा द्वारा हाल ही में गेहूं की PWU-15 नई किस्म विकसित की गई है।

रामाश्रय क्या है?

  • राजस्थान के हर जिला अस्पताल में बुजुर्गों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं उन्हें रामाश्रय नाम से जाना जाएगा।
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी जिला चिकित्सालयों में बुजुर्गों के लिए बनाए गए जिरिएट्रिक क्लिनिक को रामाश्रय नाम से जाना जाएगा

अनीता चौधरी(झुन्झुनु) का संबंध किस खेल से है?

  • उत्तर –  नोकायान

राजस्थान के वे पहले खिलाड़ी कौन हैं जिन्होंने गुवाहाटी में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा हैं?

  • संस्कार सारस्वत

सेस क्या है?

  • राष्ट्रीय स्तर का सर्वे राज्य शिक्षा उपलब्धि मूल्यांकन ‘सेस’ आयोजित हुआ, इसमें RSCERT, उदयपुर ने प्रदेश की कोटा डाइट को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

हाल ही में नाहरगढ़, जयपुर क्यों चर्चित है?

  • हाल ही में पुणे से भक्ति नामक बाघिन को नाहरगढ़, जयपुर बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया है

वेस्ट जोन महिला तैराकी सीरीज(उदयपुर),2024

  • खेल गाँव उदयपुर में आयोजित(राष्ट्रीय स्तर पर)
  • कुल 15 पदक
  • पदक तालिका में प्रथम(राजस्थान)
  • 6 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक जीते

ऑपरेशन ब्लैक थंडर

  • राजस्थान में अनाधिकृत रूप से संचालित निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

ऑपरेशन क्लीन स्वीप

  • श्री गगांनगर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रारम्भ। यह अभियान मादक पदार्थ, शराब और हथियारों की तस्करी रोकने हेतू शुरू किया गया। लोगों की पहचान सत्यापित करने के लिये घर-घर सर्वेक्षण किया गया ।

मिड डे मील योजना से जुड़ी जानकारी के लिए सरकार ने कौन सा एप बनाया हैं?

  • राज सिम्स

राजस्थान गौरव अवार्ड – 2024

  • मुंबई में आयोजित राजस्थान दिवस कार्यक्रम में सिद्धि जौहरी(जोधपुर) को राजस्थान गौरव अवार्ड दिया गया।

मारवाड़ रत्न पुरस्कारों में पदम श्री कोमल कोठारी सम्मान 2024 किसे दिया जाएगा?

  • दिव्या भाटिया को।

नीरू यादव – हॉकी वाली सरंपच

  • झुंझुनू जिले के निवासी है। ये बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिये किये जा रहे नवाचारो से जुड़े है।

राज्य सरकार तथा एनटीपीसी मिलकर 1600 मेगावाट क्षमता वाला कोयला आधारित विद्युत प्लांट कहां लगाएगी?

  • छबड़ा (बारां)

एकेडमिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत

  • DRDO ने राजस्थान में IIT जोधपुर संस्थान के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रक्षा क्षेत्र में नवाचार व अनुसंधान हेतु एकेडमिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की है।

कला रंग महोत्सव

  • हाल ही में कला रंग महोत्सव का आयोजन बीकानेर में किया गया।

देश का पहला हाइड्रोलिक प्लांट

  • जयपुर में देश का पहला हाइड्रोलिक प्लांट स्थापित किया जाएगा।

बीकानेर की पूगल तहसील के करणीसर भाटियान गांव में सौर उर्जा परियोजना कोन विकसित कर रहा है?

  • NHPC

बेंगलुरु में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?

  • उत्तर  – प्रज्ञा कटारा

Rajasthan Current Gk April 2024

राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कोर्पोरेशन का अध्यक्ष

  • दिया कुमारी को हाल ही में राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कोर्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है।

महेश्वरी चौहान का संबंध किस खेल से है?

  • पेरिस ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली महेश्वरी चौहान का संबंध शूटिंग से है।

प्रदेश का पहला त्वचा (स्किन) बैंक किस जिले में खोला जा रहा है

  • उत्तर  – जयपुर

नरेगा में मजदूरी बढ़ाकर 266 रुपए की

  • प्रदेश में मनरेगा के तहत अकुशल मजदूर की मजदूरी 11 रुपए बढ़ाकर 266 रुपए की गई है।

18वीं लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान

  • कुल सीट : 25
  • प्रत्याशी : 266
  • पहले चरण में 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ(सर्वाधिक  – श्री गंगानगर),19 अप्रेल
  • दूसरे चरण में 65.52 प्रतिशत मतदान हुआ (सर्वाधिक  –  बाड़मेर). 26 अप्रेल
  • दोनों चरणों में कुल 62.10% मतदान हुआ

स्वर्ण अशोक स्तम्भ अवार्ड

  • प्रदेश के कोच रविन्द्र यादव को भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा स्वर्ण अशोक स्तम्भ अवार्ड दिया गया है।

पाना देवी गोदारा (बीकानेर)

  • पुणे(महाराष्ट्र) में आयोजित 44वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में 92 वर्ष की उम्र में गोल्ड जीतने वाली राजस्थान की खिलाड़ी पाना देवी गोदारा है। इन्होने 3 स्वर्ण पदक(100 मीटर दौड़,गोला फेंक और तश्तरी फेंक) जीते।

दीक्षा जाट का सम्बन्ध किस खेल से है?

  • वाराणसी में आयोजित सीनियर कुश्ती फेडरेशन कप 2024 में दीक्षा जाट ने कांस्य पदक जीता है।

खेलो इंडिया वुशु लीग

  • जम्मू कश्मीर में आयोजित खेलो इंडिया वुशु लीग में जोधपुर की पायल भाटी ने रजत पदक जीता।

ओजस्विनी सारस्वत किस खेल से संबंधित है?

  • ओजस्विनी सारस्वत जो कि जयपुर निवासी है, ये गोल्फ खेल से जुड़े है।

देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप

  • भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अगड़ावा(सांचौर) में देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप  बनाई गयी है।

चिकित्सा विभाग के द्वारा किस वर्ष तक मलेरिया उन्मूलन हेतु 01 अप्रेल 2024 से मलेरिया क्रश कार्यक्रम चलाया गया है?

  • 2030 तक

गगन शक्ति-2024

  • वायुसेना का यह अभ्यास जैसलमेर(पोकरण फायरिंग रेंज) में हुआ।
  • समयकाल : 1 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2024
  • वायुसेना के सभी लड़ाकू विमान व अत्याधुनिक हेलीकॉप्टरों की प्रहारक क्षमता का प्रदर्शन किया गया।

भारत रोजगार रिपोर्ट 2024

  • मानव विकास संस्थान द्वारा जारी भारत रोजगार रिपोर्ट 2024  में राजस्थान को 6 वीं रैंक मिली।

जीणमाता धाम रोप-वे शुरू

  • शुरुआत : 10 अप्रैल, 2024
  • स्थान : सीकर
  • लम्बाई : 500 मीटर
  • यह शेखावाटी क्षेत्र का पहला रोप-वे है।
  • यह रोप-वे जीणमाता मंदिर से पहाड़ी पर स्थित काजल शिखर तक है।

नेशनल प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट रैकिंग

  • अटल भूजल योजना के अंतर्गत नेशनल प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट रैकिंग में देश के टॉप-10 जिलो में राजस्थान के भीलवाडा का प्रथम स्थान है ।

प्लेटिनम शक्ति अवार्ड

  • सोलर वुमेन के नाम से उदयपुर की चर्चित डॉक्टर मंजू जैन को प्लेटिनम शक्ति अवार्ड  दिया गया है

सिंदेसर खुर्द विश्व की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी चाँदी उत्पादक खान

  • दरीबा (राजसमंद) में स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की खान सिदेसर खुर्द विश्व की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी चाँदी उत्पादक खान बन गयी है।

बतुल बेगम किस प्रकार की गायिका है?

  • इन्होने हाल ही में आस्ट्रेलिया में गणगौर उत्सव में अपनी प्रस्तुती दी थी। बतुल बेगम एक मांड गायिका है। इन्हें हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में नारी शक्ति पुरस्कार दिया गया है।

Rajasthan Current Affairs April 2024

Leave a Comment