Rajasthan Current Affairs August 2024 – राजस्थान करंट जीके | GK

Rajasthan Current Affairs August 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ.

Table of Contents

Rajasthan Current Affairs August 2024

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024, क्या खास है इसमें

राजस्थान का दूसरा आयुर्वेद योग प्राकृतिक शिक्षा विश्वविद्यालय

  • अब राजस्थान का दूसरा आयुर्वेद योग प्राकृतिक शिक्षा विश्वविद्यालय अजमेर में स्थापित किया जाएगा।
  • राजस्थान का पहला आयुर्वेद योग प्राकृतिक शिक्षा विश्वविद्यालय जोधपुर में स्थापित है।

घरेलू गैंस सिलेंडर अब 450 रुपए में

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ तथा ‘BPL’ श्रेणी के परिवारों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
  • अब राजस्थान सरकार में इसका दायरा बढ़ाते हुए सभी राशन का गेहूँ प्राप्त करने वाले परिवारों के लाभान्वितों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा।

मानस अभियान

  • हनुमानगढ़ जिले में नशा मुक्त अभियान मानस अभियान चलाया जा रहा है।  इससे युवाओं में जागरूकता होगी और सभी नशे के खिलाफ लामबंद होंगें।

माँ वाउचर योजना का शुभारम्भ

  • शुभारम्भ: 8 अगस्त, 2024
  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी करवाने के लिए ‘माँ वाउचर योजना’ का सम्पूर्ण प्रदेश में शुभारम्भ किया ।
  • इस योजना की शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के तीन जिलों- बारां, भरतपुर और फलौदी में 8 मार्च, 2024 को की गई थी।
  • अब इस योजना को अब सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किया जा रहा है।
  • लाभ : इस योजना के माध्यम से राजकीय सोनोग्राफी केन्द्रों के साथ-साथ निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निशुल्क सोनोग्राफी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
  • माँ वाउचर योजना के तहत् गर्भवती महिला की दूसरी या तीसरी तिमाही में गर्भकाल के दौरान की एक सोनोग्राफी निःशुल्क कराई जाएगी।

मोहनपुरा – फरकिया, अजमेर

  • हाल ही में मोहनपुरा – फरकिया, अजमेर में ताबें के भंडार मिले है।

अरण्यम पुस्तक के लेखक

  • राहुल भटनागर

लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत

  • राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत 1 अगस्त 2024 हो चुकी है।
  • घोषणा – 8 फरवरी, 2024 (लेखानुदान, 2024-25)
  • उद्देश्य – बालिकाओं को शुरुआत से ही समुचित शिक्षा एवं संबल प्रदान करना ।
  • बालिकाओं के प्रति समाज में नकारात्मक सोच को समाप्त कर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना ।
  •  गरीब परिवारों की बालिकाओं को जन्म पर ₹ 1 लाख का सेविंग बॉन्ड(Saving Bond) प्रदान किया जाएगा ।

पिछले छ: महीने का राजस्थान करंट जीके सम्पूर्ण कोर्स खरीदें: ⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

Click Here

हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें –

https://t.me/GKHubOfficial365

प्रोत्साहन राशि

कक्षा  प्रोत्साहन राशि
कक्षा 6 में प्रवेश 6000 रुपए
कक्षा 9 में प्रवेश 8000 रुपए
कक्षा 10 में प्रवेश 10000 रुपए
कक्षा 11 में प्रवेश 12000 रुपए
कक्षा 12 में प्रवेश 14000 रुपए
व्यवसायिक कोर्स के लिए 50,000 रुपए

Rajasthan Current gk August 2024

एक पेड़ एक जिंदगी अभियान

  • राजस्थान में दैनिक भास्कर समूह द्वारा 2 अगस्त 2024 से ” एक पेड़ एक जिंदगी अभियान” की शुरुआत द्वारा की गई है।

फल-फूल मंडी

हाल ही में राजस्थान के बजट 2024-25 घोषणा के अनुसार प्रदेश में फल-फूल मंडी सादड़ी(पाली) में स्थापित की जाएगी।

राजस्थान की प्रथम फ्लाइंग अकादमी

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 4 अगस्त 2024 को राजस्थान की प्रथम फ्लाइंग अकादमी का उद्घाटन  किशनगढ़(अजमेर) में किया है ।
  • यह स्कूल फ्लाईट प्रशिक्षण का राज्य में प्रथम केंद्र है।

भड़ला सोलर पार्क चर्चा में

  • अमेरिका की नासा कंपनी ने विश्व के सबसे बड़े सोलर पार्क भड़ला, जोधपुर का सेटेलाइट फोटो जारी किया है ।

अमृता देवी पुरस्कार (वन्य जीव संरक्षण व सुरक्षा श्रेणी में)

अमृता देवी पुरस्कार के अंतर्गत वन्य जीव संरक्षण व सुरक्षा श्रेणी में हाल ही में निम्न व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है-

वन्य जीव संरक्षण व सुरक्षा श्रेणी

  • के. गजेंद्र सिंह मांझी(2020 के लिए )
  • पदम सिंह राठौड़(2021 के लिए)
  • मोहित शर्मा और दिव्या शर्मा(2022 के लिए)

वन विकास व वन्य जीव सुरक्षा श्रेणी:

  • श्याम सुंदर पालीवाल(2020 के लिए)
  • अभिलाषा और बच्चू सिंह वर्मा(2021 के लिए)
  • पवन कुमार जैन(2022 के लिए)

कैलाश चंद मीणा

  • RPSC के नए कार्यवाहक के पद पर कैलाश चंद मीणा को नियुक्त किया गया है।

75वें राज्य वन महोत्सव का आयोजन

  • हरियालो राजस्थान के तहत 7 अगस्त 2024 को नवनिर्मित दूदू जिले से 75वें राज्य वन महोत्सव का आयोजन किया गया।

राजस्थानी तीज महोत्सव

  • राजस्थानी तीज महोत्सव का आयोजन 5 से 11 अगस्त 2024 को बीकानेर हाउस, दिल्ली किया जा रहा है।

राजस्थान करंट जीके अगस्त 2024

हरियालो राजस्थान सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम

  • शुरुआत – 7 अगस्त (हरियाली तीज पर)।
  • शुभारंभ – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा।
  • स्थान – SDRF कैंपस, गाड़ोता, दूदू(राजस्थान)।
  • लक्ष्य – एक दिन में एक करोड़ से अधिक पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • जिला स्तर पर मातृ वन स्थापित करने की घोषणा हुई ।
  • इस अभियान में  बड़, पीपल, गूलर, पिलखन,माखन कटोरी,नेती पीपल जैसे पौधे लगाये जाएंगे।
  • हरियालो राजस्थान एप्प(Haryalo Rajasthan App) के माध्यम से इन पौधों की मॉनिटरिंग की जाएगी।

सलुम्बर विधायक अमृतलाल मीणा का निधन

  • 8 अगस्त 2024  को सलुम्बर विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है , ये भाजपा के राजस्थान से विधायक थे।

ज्ञान संकल्प पोर्टल

  • सरकारी स्कूलों को भामाशाह द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान करने और बुनियादी ढांचों को मजबूत करने के लिए ज्ञान संकल्प पोर्टल को तैयार किया गया है।

मीरा महोत्सव

  • हाल ही में 10 अगस्त 2024 को मेड़ता सिटी(नागौर) से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मीरा महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
  • यह  520 वां मीरा महोत्सव था।

दक्षिणा जोशी

  • हाल ही में भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में राजस्थान के दक्षिणा जोशी ने स्वर्ण पदक जीता है ।

ऑपरेशन अलर्ट

  • BSF द्वारा राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 11 से 20 अगस्त तक 2024 तक ऑपरेशन अलर्ट ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

ताइक्वांडो चैंपियनशिप

  • बीकानेर में आयोजित 32वीं सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप दिव्या राजावत और शिव्या राजावत ने ने स्वर्ण पदक जीता है।

पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल

  • हाल ही में भारत ने स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MP-ATGM) हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण जैसलमेर में किया है ।

राजस्थान की पहली चीता सफारी

  • राजस्थान की पहली और देश की दूसरी चीता सफारी रावतभाटा – गांधीसागर, चित्तोड़गढ़ में बनेगी।

राज्य में नई लेपर्ड सफारी

  • काजीपुरा गंगा भैरव घाटी, अजमेर में  राज्य की नई लेपर्ड सफारी स्थापित की जाएगी।

राजस्थान करंट अफेयर्स 2024

मिशन मधुहारी

  • शुरूआत – 12 अगस्त 2024 से।
  • शुभारंभ – स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने 12 अगस्त 2024 को शुरुआत की।
  • उद्देश्य – टाइप-1 डायबिटीज से बचाव के लिए, गैर संक्रामक रोगों से बचाव हेतु ।
  • संचालन – चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा क्लिंटन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित है।

राजीव गांधी लाइफटाइम अचीवमेंट क्रिकेट अवार्ड 2024

  • हाल ही में तापोश चटर्जी (क्रिकेट) को राजीव गांधी लाइफटाइम अचीवमेंट क्रिकेट अवार्ड 2024 दिया गया।

राजस्थान में पहला किसान कॉल सेंटर शुरू

  • राजस्थान के जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में राज्य का पहला किसान कॉल सेंटर शुरू हो चूका है।
  • टोल फ्री नंबर – 1800-180-3000

मित्र शक्ति युद्धाभ्यास

  • भारत और श्रीलंका के मध्य
  • स्थान – श्रीलंका में
  • संस्करण -10वां
  • आयोजन – 12 से 25 अगस्त 2024 तक।
  • इस युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की ओर से राजपूताना राइफल्स की उदयपुर बटालियन भाग ले रही है।

फैमिना मिस इंडिया राजस्थान 2024

  • जयपुर की वैष्णवी शर्मा ने फैमिना मिस इंडिया राजस्थान 2024  का ख़िताब जीता है ।

दुर्गादास राठौड़ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

  • जोधपुर में वीर दुर्गादास राठौड़ की 386वीं जयंती समारोह में मांड गायिका गवरी देवी को दुर्गादास राठौड़ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024

  • श्रीलंका में हुई अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जयपुर की दीपा माथुर ने महिला युगल में स्वर्ण पदक और मिक्स युगल में रजत पदक जीता है।

सीबीडीटी एक्सीलेंस अवार्ड 2024

  •  जैसलमेर जिले के निवासी अशोक चारण को नई दिल्ली में सीबीडीटी एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया ।

वेस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप 2024

  • वेस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप(इंदौर) में राजस्थान की अक्षिता डागर और जूही प्रजापति ने क्रमश: रजत पदक व कांस्य पदक जीता है।

अटल भू – जल योजना रिपोर्ट 2024

  • अटल भूजल योजना में अब राजस्थान प्रदेश सातवें स्थान से तीसरे स्थान पर आ गया है।

मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना

  • शुरुआत  – 22 अगस्त,2024  से
  • राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में राज्य में ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना’ लागू की गई है।
  • राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना(Mukhyamantri Ayushman Jeevan Raksha Yojana) लागू कर दी गई है।
  •  उद्देश्य:  राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करना है।
  • योजना का संचालन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा
  • प्रदेश में घटित सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर घायल व्यक्ति को न्यूनतम समय में राज्य के निकटतम सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थान तक पहुँचाने वाले  व्यक्ति को राज्य सरकार ₹10 हजार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देगी।

विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट

  • उत्तर भारत के पहले विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट का उद्घाटन जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया।

मानवेंद्र सिंह जसोल

  • हाल ही में इन्हें राजस्थान फुटबाल संघ का अध्यक्ष चुना गया है।

मीता पंडित

  • हाल ही में मरुधरा लोक कला एवं संगीत सेवा संस्थान, जोधपुर द्वारा ‘मरुधरा गौरव सम्मान 2024’ से मीता पंडित को सम्मानित किया गया है।

रवनीत सिंह बिट्टू

  • हाल ही में भाजपा के रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान में राज्यसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।
  • राजस्थान से राज्य सभा की एक सीट के लिए सम्पन्न चुनाव में निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने उनके निर्वाचन की घोषणा 27 अगस्त, 2024 को की।
  • राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं। रवनीत सिंह बिट्टू के चुने जाने के बाद अब राज्यसभा में राजस्थान से भाजपा और कांग्रेस के 5-5 सदस्य हो गए हैं।

स्टेट रिमोट सब सेंटर

  • राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गाँधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर में स्टेट रिमोट सब सेंटर खोलने की घोषणा की गई है।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024

  • राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए राजस्थान के श्री गंगानगर से बलजिंदर सिंह और बीकानेर निवासी हुकम चंद चौधरी का चयन हुआ है।
  • देश के कुल 50 शिक्षकों का चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है।

राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना पोर्टल शुरू

  • राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना पोर्टल का शुभारंभ 28 अगस्त 2024 को किया गया।

राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम

  • हाल ही में जोधपुर और पाली शहरों को राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

मिसेज राजस्थान 2024

  • सलोनी वर्मा को मिसेज राजस्थान 2024  का ख़िताब दिया गया है ।

RF – 290

  • हाल ही में कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, जयपुर द्वारा तैयार की गई सौंफ की RF – 290 किस्म को राष्ट्र को समर्पित किया गया है।

किशनगढ़ शैली क्यों है खास?

देवनारायण जी की फड़ सबसे लम्बी 

Rajasthan Current Affairs February 2024
Rajasthan Current Affairs March 2024
Rajasthan Current Affairs June 2024

Rajasthan Current Affairs April 2024

Rajasthan Current Affairs May 2024

  • राजस्थान करंट जीके 2024 pdf,
  • राजस्थान करंट अफेयर्स 2024 mcq,
  • rajasthan current affairs 2024,
  • rajasthan current affairs 2024 pdf,
  • राजस्थान करंट अफेयर्स 2024,
  • rajasthan current gk 2024 in hindi,
  • rajasthan current affairs 2024 in hindi,
  • rajasthan current gk 2024,
  • राजस्थान करेंट अफेयर्स 2024,
  • raj current affairs 2024,

Leave a Comment