Rajasthan Current Affairs July 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ.
Rajasthan Current Affairs July 2024
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024, क्या खास है इसमें
वर्ल्ड स्पोर्ट्स ट्रांसप्लांट चैंपियनशिप 2024
- थाईलैंड में आयोजित वर्ल्ड स्पोर्ट्स ट्रांसप्लांट चैंपियनशिप 2024 में राजस्थान के भवानी सिंह(झुंझुनू) ने स्वर्ण पदक जीता है।
नागरिक विमानन नीति 2024
- 2 जुलाई 2024 को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में नागरिक विमानन नीति 2024 को मंजूरी दी गई है
मरणोपरांत शौर्य चक्र सम्मान
- राजस्थान के वीर जवानों मेजर मुस्तफा बोहरा(उदयपुर) और मेजर विकास भांभू(हनुमानगढ़) को राष्ट्रपति द्वारा मरणोपरांत शौर्य चक्र सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
पिछले छ: महीने का राजस्थान करंट जीके सम्पूर्ण कोर्स खरीदें: ⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें –
डॉ. प्रभात दीक्षित
- सीएमओ एशिया – वर्ल्ड वुमन लीडरशिप कांग्रेस की ओर से डॉ. प्रभात दीक्षित(जयपुर) को राजस्थान वुमन लीडर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
- इन्हें यह पुरस्कार सामाजिक क्षेत्र में कार्यों के लिए दिया गया है।
राजस्थान में नया आध्यात्मिक कॉरिडोर
- राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में खाटू श्याम जी सीकर से लेकर उज्जैन के महाकाल तक आध्यात्मिक कॉरिडोर बनाया जाएगा।
- यह समझौता राजस्थान व मध्यप्रदेश के बीच हुआ है।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना
- मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित करने के मामले में प्रदेश में गंगानगर जिला प्रथम स्थान पर रहा है।
‘पर ड्रोप मोर क्रोप’ और अदर इन्टरवेशन योजना
- केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सिंचाई की समस्या से निपटने के लिए ‘पर ड्रोप मोर क्रोप’ और अदर इन्टरवेशन योजना के तहत फार्म पौण्ड का निर्माण करवाया जा रहा है।
- किसानों को फार्म पौण्ड के लिए 1.35 लाख रूपये तक का अनुदान मिलेगा।
राजस्थान करंट अफेयर्स
एम. एल. लाठर
- राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त एम. एल. लाठर को बनाया गया है।
- गहलोत सरकार में राजस्थान के डीजीपी रहे मोहनलाल लाठर को भजनलाल सरकार में प्रदेश का नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है।
- मूलत: हरियाणा निवासी मोहन लाल लाठर वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
- इन्हें विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक 2016, ऑपरेशन पराक्रम मेडल 2005 और भारतीय पुलिस पदक वीरता 2003 के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
पोषित लाडो अभियान
- संचालन- बारां जिला द्वारा
- आयोजन- 15 जुलाई से 25 अक्टूबर 2024
- उद्देश्य – बारां जिले के विभिन्न छात्रावासों में अध्यनरत बालिकाओं को एनीमिया मुक्त करना
- अभियान के तहत हर महीने बालिकाओं के एनीमिया की जांच करके एल्बेंडाजोल टेबलेट , आंवला कैंडी तथा EF दी जाएगी
विष्णु लांबा
- ट्री मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से टोंक जिले के मशहूर पर्यावरणविद विष्णु लांबा को मध्यप्रदेश सरकार ने पौधारोपण अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
ई- साक्ष्य एप्प
- नए कानून के तहत डिजिटल साक्ष्यों को एप्प के माध्यम से संकलित कर उन्हें क्लाउड पर स्टोरेज करने के लिए राजस्थान पुलिस ने नई शुरुआत की है।
- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के द्वारा ई- साक्ष्य एप्प लॉन्च किया है।
जस -2024
- जयपुर में आयोजित ‘जस 2024’ में कुशल चंद सुराणा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- यह आयोजन राजस्थान ज्वेलर्स एसोसिएशन, जयपुर द्वारा किया गया था।
मोहम्मद सैफ
- हाल ही में नागौर के उभरते फ़ुटबाल खिलाड़ी मोहम्मद सैफ का भारतीय फुटबाल टीम में चयन हुआ है।
‘प्लास्टिक नहीं, जूट सही’ अभियान
- हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा जिले में ‘प्लास्टिक नहीं, जूट सही’ अभियान का शुभारम्भ किया है।
राजस्थान के सम्पूर्णता अभियान में 5 आकांक्षी जिलें
- नीति आयोग द्वारा चलाये गए सम्पूर्णता अभियान में राजस्थान के 5 जिले शामिल – धौलपुर, बारां, सिरोही, करौली और जैसलमेर।
Rajasthan Current GK July 2024
राजस्थान बजट में नो ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस की घोषणा
1. जयपुर – किशनगढ़ अजमेर-जोधपुर (350 किमी)
2. कोटपूतली – किशनगढ़ (181 किमी)
3. जयपुर – भीलवाड़ा (193 किमी )
4. बीकानेर – कोटपूतली (295 किमी)
5. ब्यावर भरतपुर (342 किमी)
6. जालौर झालावाड़ (402 किमी)
7. अजमेर-बांसवाड़ा (358 किमी)
8. जयपुर – फलोदी (345 किमी)
9. श्रीगंगानगर- कोटपूतली (290 किमी)
श्री राम जानकी ओदयोगिक पार्क
श्री राम जानकी औद्योगिक पार्क निम्न स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे –
1. नैनवा, बूंदी
2. वरकाना, पाली
3. धर्मपुरा, बाड़मेर
4. माल की तूस, उदयपुर
कमला देवी
- विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई पर राजस्थान आशा सहयोगिनी कमला देवी को राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार मिला है।
SPARK अवार्ड 2023-24
- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में बेहतरीन योगदान के लिए राजस्थान राज्य को SPARK अवार्ड 2023-24 से सम्मानित किया गया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
- हाल ही में राजस्थान बजट 2024-25 में घोषणा के अनुसार उदयपुर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी।
तेजस्वी गहलोत
- राजस्थान ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत को बनाया गया है।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंस्पिरेशन अवार्ड 2024
- डॉ संगीता शर्मा को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंस्पिरेशन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया
राजस्थान में जल जीवन मिशन का टारगेट
- राजस्थान बजट 2024-25 के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत 25 लाख ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
युवा संसद कार्यक्रम
- राजस्थान विधानसभा में राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के तत्वावधान में ‘युवा संसद कार्यक्रम’ 27 जुलाई, 2024 को आयोजित किया गया।
- इस कार्यक्रम में 41 विद्यालयों के 181 विद्यार्थियों द्वारा विधायक के रूप में सदन में बैठकर जनहित के प्रश्न पूछे गए एवं उनके द्वारा ही स्पीकर, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष व मंत्री की भूमिका निभाई गई।
- कार्यक्रम में जयपुर के 20 और राज्य के अन्य जिलों के 21 विद्यालयों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
11 वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ चैंपियनशिप
- कजाकिस्तान में आयोजित 11वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ चैंपियनशिप में पवन कुमावत ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।
राजस्थान टेक्निकल पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी
साइबर क्राइम के अनुसंधान की ट्रेनिंग देने के लिए घाटगेट,जयपुर में राजस्थान टेक्निकल पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी खोली जाएगी।
राजस्थान में तीसरी वंदे भारत ट्रेन
- उदयपुर सिटी – जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस – उदयपुर सिटी को जयपुर से जोड़ती है। यह राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है,जो हाल ही में चर्चा में है।
मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024
- मानिका सुथार ने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 ख़िताब जीता है।
पेरिस ओलंपिक 2024
- पेरिस ओलंपिक 2024 में राजस्थान के निशानेबाज़ अनंत जीत सिंह नरुका(टोंक) और महेश्वरी चौहान(जालौर) भाग लेंगे।
पवन कुमावत
- 11वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 15-19 जुलाई, 2024 को कजाकिस्तान में किया गया ।
- जयपुर के वेटलिफ्टर पवन कुमावत सीनियर वर्ग में 76 किलोग्राम वर्ग में 245 किलोग्राम वजन उठाकर वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता।
राजस्थान में कारगिल दिवस
- राजस्थान में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार हर वर्ष 26 जुलाई के दिन सभी विद्यालयों और कार्यालयों में कारगिल दिवस मनाया जाएगा।
जावर की खान चर्चा में?
- अब जावर की खान ,उदयपुर को जिओ पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
ऑपरेशन जागृति
- राजस्थान में बालक – बालिकाओं को पोक्सो अधिनियम की जानकारी देने हेतु ऑपरेशन जागृति अभियान गंगापुर सिटी में चलाया जा रहा है।
वीर बालिका कालीबाई संग्रहालय
- वीर बालिका कालीबाई संग्राहालय का निर्माण उदयपुर में किया जाएगा।
गुजराती मीठा व्यंजन सुखड़ी
- राजस्थान में सरकारी स्कूलों में मिड – डे – मील योजना के तहत गुजराती मीठा व्यंजन सुखड़ी खाने को दिया जाएगा, इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तहत अजमेर जिले से हुई है।
निःशुल्क दवा योजना में राजस्थान प्रथम
- भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निःशुल्क दवा योजना के संचालन में राजस्थान प्रथम रैंक पर रहा है।
राजस्थान के 45 वें नए राज्यपाल
- हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
- ये महाराष्ट्र के निवासी है।
ऑपरेशन सीमा
- नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम और नशा मुक्त बनाने के लिए गंगानगर जिला प्रशासन द्वारा ‘ऑपरेशन सीमा’ चलाया जा रहा है।
रामकेश मीणा
- 16वीं राजस्थान विधानसभा में रामकेश मीणा को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।
ए – हेल्प योजना
- राजस्थान में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के पशुपालकों को पशु चिकित्सा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ‘ए – हेल्प योजना’ शुरू की गई है।
- ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के पशुपालकों को पशु चिकित्सा सम्बन्धी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ‘ए-हेल्प योजना’ का शुभारम्भ मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा 1 जुलाई, 2024 को किया गया।
Rajasthan Current Affairs February 2024
Rajasthan Current Affairs March 2024
Rajasthan Current Affairs June 2024
Rajasthan Current Affairs April 2024
Rajasthan Current Affairs May 2024
- राजस्थान करंट जीके 2024 pdf,
- राजस्थान करंट अफेयर्स 2024 mcq,
- rajasthan current affairs 2024,
- rajasthan current affairs 2024 pdf,
- राजस्थान करंट अफेयर्स 2024,
- rajasthan current gk 2024 in hindi,
- rajasthan current affairs 2024 in hindi,
- rajasthan current gk 2024,
- राजस्थान करेंट अफेयर्स 2024,
- raj current affairs 2024,