Rajasthan Current Affairs March 2024 – राजस्थान करंट जीके | GK

Rajasthan Current Affairs March 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ.

Table of Contents

Rajasthan Current Affairs March 2024

जल जीवन मिशन

  • केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के द्वारा जारी की गई जल जीवन मिशन रिपोर्ट में राजस्थान में डीडवाना -कुचामन जिले को सर्वोच्च रैंक दी गयी है।
  • जल जीवन मिशन की शुरुआत 15 अगस्त, 2019 से हुई थी  ।

डॉ. प्रदीप यादव

  • दुबई में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व डॉ. प्रदीप यादव करेंगे।

ऊँटनी का दूध

  • पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के सरस ब्राण्ड का ऊँटनी का दूध लॉन्च किया है।

180 MW का सोलर प्लांट

  • हाल ही में अडानी ग्रुप(AGEL) द्वारा जैसलमेर के देवीकोट में 180 MW का सोलर प्लांट शुरू किया है।

हाइब्रिड ड्रोन

  • हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर के द्वारा हाइब्रिड ड्रोन(एहिंगा नामक पक्षी के मोडल पर आधारित) को विकसित किया गया है, जो हवा, जमीन और जल में कार्य करने में सक्षम है ।

स्वामी विवेकानंद एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना

  • हाल ही में राज्य सरकार द्वारा राजीव गाँधी एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना कर दिया है

रामगढ़ क्रेटर

  • हाल ही में रामगढ़ क्रेटर को भारत का प्रथम भू विरासत स्थल घोषित किया गया है।
  • रामगढ़ क्रेटर बारां जिले में है।
  • यह भारत का तीसरा क्रेटर है।

नमो ड्रोन दीदी योजना

  • शुरुआत : गढ़ेपान(कोटा)।
  • यह केंद्र सरकार की योजना है।
  • 11 मार्च , 2024 से राजस्थान में शुरुआत।

भारत शक्ति

  • 12 मार्च, 2024 को भारतीय थल और वायु सेना द्वारा पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अब तक के सबसे बड़े भारत शक्ति युद्धाभ्यास का आयोजन किया गया।
  • इस युद्धाभ्यास में फाइटर जेट तेजस क्रेश हो गया था।

धर्म गार्जियन युद्धाभ्यास

  • भारत और जापान के बीच
  • स्थान : बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में
  • शुरुआत – 25 फरवरी 2024
  • समापन : 8 मार्च 2024
  • जापान की 34वीं इन्फेंट्री रेजीमेंट तथा भारत की 19वीं राजपूताना राइफल्स बटालियन के सैनिकों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (माँ-वाउचर ) योजना

  • अप्रैल 2024 से पूरे प्रदेश में लागू।
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित।
  • शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत बांरा,भरतपुर और फलोदी में लागू किया गया ।

उद्देश्य- यह योजना जिन क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं है, उन क्षेत्रों में निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर दूसरी या तीसरी तिमाही से निःशुल्क जाँच सुविधा हेतू लायी गयी है।

  •  गर्भवती महिलाओं को QR Code आधारित ई-वाउचर मिलेगा।
  • ई-वाउचर के आधार पर निजी केन्द्र पर सोनोग्राफी करवायी जा सकेगी।
  • सुरक्षित मातृत्व अभियान को प्रोत्साहन मिलेगा।
  • शिशु एवं मातृ मृत्युदर में गिरावट।

सरस्वती सम्मान पुरस्कार – 2023

  • के. के. बिडला फांउडेशन द्वारा कवि एवं साहित्यकार प्रभा वर्मा को उनके उपन्यास ‘रौद्र सात्विकम’ के लिए सरस्वती सम्मान दिया गया।

स्टेट हैप्पीनेस रिपोर्ट  -2024

  • राजस्थान को इस रिपोर्ट में 13 वीं रैंक मिली है।

RITI(राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन एण्ड इनोवेशन) का गठन

  • राज्य सरकार ने विकसित भारत मॉडल पर विकसित राजस्थान 2047 के प्लान के तहत राज्य के विकास की नीति, योजनाएँ एवं कार्यक्रमों की क्रियान्विति की समीक्षा कर उनमें आवश्यक सुधार करने के लिए राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन एण्ड इनोवेशन (रीति) का गठन किया है।
  • इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे ।

कांसली, कोटपूतली बहरोड क्यों चर्चित रहा?

हाल ही में राज्य की कांसली, कोटपूतली बहरोड ग्राम पंचायत शराबबंदी हेतु मतदान के लिए चर्चा में रही है।

निरमा मीणा

राजस्थान में दौसा जिले की निरमा मीणा ने यूरोप के सबसे ऊँचे ज्वालामुखी मांउट एटना (इटली) पर तिरंगा फहराया ।

देश में प्रदूषित शहरों की रिपोर्ट

हाल ही में देश में प्रदूषित शहरों की रिपोर्ट  में राजस्थान का हनुमानगढ़ को तीसरा स्थान मिला है।

अंकित खंडेलवाल

‘स्वच्छ भारत अभियान’ का ब्रांड एम्बेसेडर अंकित खंडेलवाल को जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर द्वारा नियुक्त किया गया है ।

कृष्णधाम सांवलियाजी, चित्तौड़गढ़

हाल ही में प्रधानमंत्री के द्वारा राजस्थान का तीसरा वॉटर लेज़र शो कृष्णधाम सांवलियाजी, चित्तौड़गढ़ में शुरू किया गया है

उदय प्रताप सहारण

  • भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान रहें है।
  • लोकसभा चुनाव हेतू श्रीगंगानगर जिले के यूथ आइकन बनाये गये है।

बाखासर,बाड़मेर क्यों चर्चित है?

  • राजस्थान का प्रथम सुखा बंदरगाह स्थापित किया जाएगा।

कांकरिया गारा, भूखिया जगतपुरा चर्चित

  • हाल ही में सोने के खानों की ई-नीलामी के कारण कांकरिया गारा, भूखिया जगतपुरा(बाँसवाड़ा) चर्चा में रहा।

राजस्थान में तेंदुओं की संख्या में वृद्धि

  • हाल ही में तेंदुओं की गणना में राजस्थान में तेंदुओं की संख्या 721 पाई गयी है।

प्रो. निष्ठा जसवाल

  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर का कुलपति प्रो. निष्ठा जसवाल को नियुक्त किया गया है।

राज्य की सबसे लम्बी रेल सुरंग

  • राजस्थान में सबसे लम्बी रेल सुरंग दौसा – गंगापुर सिटी में बनकर तैयार हुई है।

श्री कृष्ण भोग योजना

  • प्रदेश में सरकारी स्कूलों में संचालित मिड डे मील योजना में आमजन की भागीदारी के तहत श्री कृष्ण भोग योजना के तहत भोज करवाया जाएगा।

मोना अग्रवाल का संबंध किस खेल से है ?

  • निशानेबाजी
  • नई दिल्ली में आयोजित पैरा शुटिंग वर्ल्डकप में जयपुर की मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण – पदक जीता है।

237 विदयालयों का चयन

  • पीएम श्री योजना के अंतर्गत हाल ही में दुसरे चरण में 237 विद्यालयों का चयन किया गया है।

ई-ड्राइविंग लाईसेंस और ई- पंजीयन प्रमाण पत्र

  • राजस्थान में ई-ड्राइविंग लाईसेंस और ई- पंजीयन प्रमाण पत्र की सुविधा 1 अप्रेल 2024 से शुरुआत हो गयी है ।

10 % वृद्धि

  • राज्य सरकार के द्वारा जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंच के मानदेय में 10 % प्रतिशत की वृद्धि की है।

मूंजासर, फलौदी क्यों चर्चित है?

राज्य की मूंजासर ग्राम पंचायत को अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है।

Rajasthan Current Affairs April 2024

 

Leave a Comment